वीवो का चमचमाता Vivo Y200e 5G फ़ोन हो गया लॉच, 20000 से कम में मिल रहा ये स्टाइलिश फ़ोन…
नमस्कार दोस्तों, वीवो के फ़ोन भारत देश में कुछ सालो से काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे है। जिसके चलते हर एक के पास वीवो के फ़ोन देखने को मिलते है। 2024 में इसी ट्रेंड को बकरार रखते हुए वीवो ने अपने नए Vivo Y200e 5G PHONE को लांच कर दिया है।
आपको बता दे, यह फ़ोन स्टाइलिश लुक के साथ सस्ते दाम ग्राहकों को मिल जाता है। यदि आपका बजट 20000 से काम का है तो ये जबरदस्त फीचर्स वाला सस्ता फ़ोन आपके लिए सही साबित हो सकता है। यह फ़ोन अमोलेड डिस्प्ले और 50MP की कैमरा क्वालिटी के साथ ग्राहकों को मिल जाता है। आइए Vivo Y200e 5G Specification और प्राइस के बारे में बात करते है।
क्या है फ़ोन के फीचर्स ( Vivo Y200e 5G Features)
Vivo Y200e 5G के फीचर्स की बात किया जाए तो यह फ़ोन में 6.67 इनचेस की FHD+ अमोलेड पंच होने डिस्प्ले मिल जाती है। जिसमे 120हज रिफ्रेश रेट और 394PPI मिलता है। आपको बता दे फ़ोन की बैक पैनल पर लैदर से फिनिशिंग मिलती है। इसके अलावा फ़ोन में In-display fingerprint sensor और IP54 की रेटिंग मिलती है।
Processor and Storage
परफॉरमेंस की बात करे तो Vivo Y200e 5G में 8कोर वाला प्रोसेसर मिलता है। जो की Snapdragon® 4 Gen 2 के साथ आता है। आपको बता दे ये प्रोसेसर 4NM की फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी से बना हुआ है। जिसे की हैवी टास्क और गेमिंग भी आसानी से की जा सकती है। स्टोरेज के मामले में, यह फ़ोन 8 GB रेम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Camera Quality
कैमरा क्वालिटी की बात करे तो Vivo Y200e 5G फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे मुख्य कैमरा 50MP और अन्य कैमरा 2MP का आता है। वही सेल्फीज़ और वीडॉलिंग के लिए, फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। यह कैमरा नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा और स्लो-मोशन जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।
Battery and Charging
बैटरी के बात करे तो यह फ़ोन 5000mah की दमदार बैटरी के साथ मिलता है। साथ ही चार्ज करने के लिए 44w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है
कनेक्टिविटी के मामले में, फ़ोन में 2.4 GHz, 5 GHz के विफई सपोर्ट मिलता है साथ ही ब्लूटूथ 5.0, GPS, OTG का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा 2 नैनो सिम के स्लॉट मिलता है।
- HONOR Magic6 Pro 5G: चाय कम पानी है इस फ़ोन के सामने iPhone और Samsung, 180MP कैमरा और 66W वायरलेस चार्जिंग के साथ
- ₹15,000 से कम में खरीदे 108mp वाला infinix Note 40X 5G smartphone, 12Gb रेम और 256Gb स्टोरेज ऑप्शन के साथ
- ₹15,000 से कम में मिल रहा है यह ताबड़तोड़ फीचर्स वाला जबरदस्त iQOO Z9x 5G फ़ोन, 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ
कितनी है कीमत (Vivo Y200e 5G Price)
Vivo Y200e 5G की कीमत भारत में ₹19,999 रखी गई है। यह फ़ोन दो प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स, Amazon और Flipkart, पर उपलब्ध है। Amazon पर आपको यह फ़ोन ₹19,999 कीमत पर मिल सकता है। Flipkart पर भी इसकी कीमत ₹19,999 ही है। यह फ़ोन दो वेरिएंट्स में आता है – 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, तथा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज। दोनों वेरिएंट्स की कीमत समान है। साथ ही, कलर ऑप्शन के बात करे तो यह फ़ोन सैफरन डिलाइट और ब्लैक ऑप्शन के साथ आता है।
मेरा नाम सिद्धार्थ है और मैं गिजमोवाला पर कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। स्मार्टफोन्स में मेरी खास दिलचस्पी है, इसलिए मैं आपके लिए स्मार्टफोन से जुड़ी हर जानकारी सरल और साफ़ तरीके से आर्टिकल के रूप में लाता हूँ।