iPhone 16 and iphone 16 Plus specification: iPhone 15 Pro के दो धांसू भाई, जानिए पहली sale कब होगी

Apple के iPhone 15 Pro के लॉन्च के बाद लोगों के बीच iPhone 16 और iPhone 16 Plus काफी चर्चा में थे । इसको ध्यान में रखते हुए Apple ने इन दोनों Smartphones को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिनकी 20 सितंबर 2024 से Sale शुरू होने वाली है । जिससे भारतीय टेक बाजारों में हलचल सी मच गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
iPhone 16 and iPhone 16 Plus Specification

इन फोनों में 6 Core वाली Bionic A18 लेटेस्ट चिपसेट है और Apple ने इस बार नई डिजाइन के साथ इन फोनों को लॉन्च किया है, जो काफी हद तक iPhone 15 Pro से अलग है। हमने नीचे iPhone 16 and iPhone 16 Plus Specification, प्राइस और लॉन्च डेट की सारी जानकारी विस्तार में दी है।

Iphone 16 Launch Date in India9 September, 2024
Iphone 16 first Sale Date in India20 September, 2024
Pre-Order Start date13 September, 2024

iPhone 16 and iPhone 16 Plus Specification

Apple ने इस बार iPhone 16 और iPhone 16 Plus में काफी बदलाव किए हैं। जैसे रियर कैमरा में पिल डिज़ाइन को दिया है। और लेटेस्ट A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। हालांकि Apple का मानना है कि यह चिपसेट पुराने मॉडल्स के मुकाबले 40% ज्यादा पावरफुल और फ़ास्ट है। ऐसे में अगर आप एक एप्पल के स्मार्टफोन्स के शौक़ीन है तो आपका iPhone 16 and iPhone 16 Plus Specification जानना बेहद ज़रूरी है। तो चलिए, बारीकी से समझते हैं कि आखिर क्या-क्या फीचर्स इसमें हैं।

Display

Apple के इन दो Latest smartphones के डिस्प्ले की बात करे तो iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है, वही iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है। दोनों फ़ोन की Super Retina XDR display है, जो की OLED technology से बनाई है। इसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट और 2000nits तक पीक ब्राइटनेस है। साथ ही, Ceramic Shield front glass से कवरिंग है, जो की दूसरे फ़ोन की तुलना में 2x मजबूत है। इसमें धूल और डस्ट से बचने के लिए IP64 रेटिंग भी है।

Processor

iPhone 16 and iPhone 16 Plus के परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें A18 Bionic chipset है जो की 3nm की तकनिकी से बनाया है। जो AAA गेमिंग के लिए एक बेस्ट प्रोसेसर है। इस चिपसेट में 16 neural Engine है। जो A16 बीओनिक चिपसेट से 2X ज्यादा तेज है। इसके साथ ही यह दो मॉडल्स IOS 18 पर चलते है।

Camera Quality

फोटोग्राफी के लिए , iPhone 16 and iPhone 16 Plus में Dual Rear Camera Setup जो की पिल डिज़ाइन में है ,जिसमे 48MP का मैन प्राइमरी कैमरा है। हलाकि , एप्पल का कहना है की यह टेलीफ़ोटो लेंस का काम भी करेगा। इसके अलावा ,इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है। वीडियो कॉल और सेल्फीज़ के लिए , 12MP का फ्रंट कैमरा है।जिससे आसानी से 4k रिकॉर्डिंग और गेमिंग कर सकते है।

iPhone 16 and iphone 16 Plus specification

Battery

Apple इन दोनों हैंडसेट को चलाने के लिए iPhone 16 में 3251mah की बैटरी दी है जिसमे की 30W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और इसके साथ 7.5W की वायरलेस चार्जिंग है , वही iPhone 16 Plus में 4006 mah की बैटरी दी है , जिसमे की 30W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और इसके साथ 7.5W की वायरलेस चार्जिंग है। इसके साथ ही 25 watt, का MagSafe भी है।

iPhone 16 and iPhone 16 Plus Price in India and Sale Date

iPhone 16 और iPhone 16 Plus की पहली सेल 20 सितंबर 2024 को होगी। वहीं, प्री-ऑर्डर 13 सितंबर 2024 से शुरू होंगे। प्राइस की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे: 128GB, 256GB और 512GB। इनके प्राइस कुछ इस तरह होंगे:

Variantsiphone 16 Priceiphone 16 Plus Price
128GB₹79,000₹89,900
256GB₹89,000₹99,900
512GB₹1,09,999₹1,19,900
___iPhone 16 and iPhone 16 Plus Pricing Tables


Sidharth

मेरा नाम सिद्धार्थ है और मैं गिजमोवाला पर कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। स्मार्टफोन्स में मेरी खास दिलचस्पी है, इसलिए मैं आपके लिए स्मार्टफोन से जुड़ी हर जानकारी सरल और साफ़ तरीके से आर्टिकल के रूप में लाता हूँ।

Spread the love

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now