दुनिया का पहला 3 डिस्प्ले वाला फोन, जानें Huawei Mate XT Ultimate की कीमत और धांसू फीचर्स

Huawei Mate XT Ultimate – 2024 में जिस तेजी से फोल्डेबल फ़ोन की डिमांड बढ़ रही है। मोटोरोला, ओप्पो और वीवो जैसी बड़ी कंपनियों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से एक दमदार फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लांच करने लगी है। इसी के चलते चीनी कंपनी Huawei  दुनिया का पहला 3 डिस्प्ले वाला फ़ोन लांच करने जा रही है । खबर के मुताबिक, ग्राहकों को फ़ोन में काफी धांसू फीचर्स मिलने वाले है। निचे हमने विस्तार से बताया है की फ़ोन में क्या क्या फीचर्स होंगे, कितनी कीमत होगी और कब लांच होगा। 

फ़ोन का नाम: Huawei Mate XT Ultimate 

Huawei Mate XT Ultimate Specification and Features 

हुआवेई के इस फोन का वजन 298g का होने वाला है। वही फ़ोन HarmonyOS v4.2 जो एंड्राइड v14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम में संचालित होगा। फ़ोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिया जायेगा। फ़ोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जायेगा। आइए फोन की डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन जाने।

दुनिया का पहला 3 डिस्प्ले वाला फोन, जानें Huawei Mate XT Ultimate की कीमत और धांसू फीचर्स

Display 

Huawei Mate XT Ultimate  में 10.2 inch की LTPO OLED Screen मिलेगी।  जो 2232 x 3184 pixels रेसोलुशन और 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। जो की फ़ोन ट्रिप्पले फोल्डेबल डिस्प्ले फ़ोन है तो सिंगल स्क्रीन का साइज  6.4 inches, Dual Screen का 7.9 inches और Triple Screen का 10.2 inches होगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Camera

कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 50 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear Camera दिया जायेगा। वही, सेल्फीज़ और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में 8mp का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। 

processor and Storage 

स्पीड और परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जायेगा। स्टोरेज के मामले में , फोन में 16gb ram और 256gb की इनबिल्ट स्टोरेज दिया जायेगा। वही स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो sd कार्ड सपोर्ट नहीं दिया जायेगा। 

Battery and Connectivity 

बैटरी की बात करे तो फ़ोन में 5600mah की बड़ी बैटरी दिया जायेगा।साथ ही 66w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा। फोन में 50W Wireless Charging, 5W Reverse Charging और 7.5W Reverse Wireless Charging सपोर्ट भी दिया जायेगा। कनेक्टिविटी के लिए, फ़ोन में 4G, 5G, VoLTE, Vo5G ड्यूल सिम सपोर्ट और  Bluetooth v5.2, WiFi, NFC का भी सपोर्ट दिया जायेगा। 

Huawei Mate XT Ultimate Price in India 

Huawei Mate XT Ultimate की अनुमानित कीमत ₹2,49,990 हो सकती है। वही Huawei Mate XT Ultimate रिलीज़ डेट की बात करे तो अभी इसकी जानकारी आना बाकी है। वही कुछ खबरों के मुताबिक, फ़ोन सितम्बर 2024 में लांच होने की सम्भावना है। 

यह भी पढ़े:

Sidharth

मेरा नाम सिद्धार्थ है और मैं गिजमोवाला पर कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। स्मार्टफोन्स में मेरी खास दिलचस्पी है, इसलिए मैं आपके लिए स्मार्टफोन से जुड़ी हर जानकारी सरल और साफ़ तरीके से आर्टिकल के रूप में लाता हूँ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now