How to Download Videos from YouTube: हेलो दोस्तों, पुरे देश विदेश में करोड़ो लोग यूट्यूब का इस्तेमाल आज की डेट में करते है। कुछ लोग एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करते है तो कुछ पढाई के लिए। लेकिन दोस्तों, जब फ़ोन का नेट ख़तम हो जाये, तो यूट्यूब वीडियोस चिपकने लगती है। जिससे आप में लोग काफी ज्यादा लोग हतास हो जाते है।
इस समस्या का समाधान के लिए यूट्यूब वीडियोस को डाउनलोड करना एक सही तरीका होगा। इस समाधान से आप पूरी वीडियो देखने का आनंद ले पाएंगे। हलाकि, आपको बता दे , यूट्यूब को 19 साल हो गए। इसी बीच काफी बदलाव, नई वर्शन और फीचर्स आए लेकिन यूट्यूब वीडियोस को डाउनलोड करने का बटन अभी तक नहीं दिया। तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किस तरह से आप How to download videos from YouTube स्टेप वाइज स्टेप प्रोसेस के साथ।
यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड करने के तीन तरीक (3 Ways to Dowload Youtube Videos )
यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड करने के तीन तरीक आज हम साझा करेंगे। यह तीन तरीके कुछ इस प्रकार है :-
- यूट्यूब प्रीमियम ले
- Vidmate का इस्तेमाल करे
- ऑनलाइन यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड वेबसाइट का इस्तेमाल करे
Youtube monthly Premium subscription ले
यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड करने के लिए आप यूट्यूब का 149रु का monthly Premium subscription ले सकते है। इस मेम्बरशिप के तहत आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
जिसमे की ads free वीडियोस देख पाएंगे, डाउनलोड कर पाएंगे , बिना एड्स इंटरप्शन के सभी प्रकार के म्यूजिक सुन पाएंगे साथ ही, यूट्यूब को बैकग्रॉउंड अप्प की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे जिसमे आप अपने फ़ोन को लॉक करने पर भी यूट्यूब वीडियोस और म्यूजिक देख पाएंगे
Vidmate का इस्तेमाल करे
यदि आप फ्री में यूट्यूब वीडियोस (Download Youtube Videos free) को डाउनलोड करना है तो आप Vidmate app का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप्प का इस्तेमाल कर के आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड फ्री में कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Vidmate की ऑफिसियल वेबसाइट से ऐप्प को डाउनलोड करे।
- डाउनलोड करने के बाद, जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे Youtube पर खोले।
- वीडियो के निचे शेयर वाले ऑप्शन पर दबाएं
- इसके बाद दिख रहे एप्लीकेशन में से vidmate को खोजे।
- मिले जाने के बाद, उस पर दबाये, दबाने के बाद, आपकी चुनी गयी , वीडियो vidmate app पर redirect हो जाएगी।
- लास्ट स्टेप, और फिर आपके पास वीडियो के डाउनलोड करने के video quality विक्लप दिखाई दे रहे होंगे।
- इनमे से अपने अनुसार क्वालिटी को चुने और डाउनलोड करले।
डाउनलोड करि गई वीडियो को देखने के लिए, vidmate app को खोले top-left में डोलोड आइकॉन पर क्लिक करे।
ऑनलाइन यूट्यूब वीडियोस downloader वेबसाइट का इस्तेमाल
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए तीसरे तरीके की बात करे तो यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए तीसरे तरीके की बात करे तो इसमें आप यूट्यूब वीडियो की लिंक से यूट्यूब वीडियो को ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। निचे हमने step-wise बताया है।
- जिस वीडियो को डाउनलोड करना है , उस वीडियो को यूट्यूब पर खोले
- वीडियो के निचे शेयर वाले ऑप्शन को दबाये
- इसके बाद, copy link वाले विकल्प को दबाये, जिसे की वीडियो की लिंक कॉपी हो जाएगी।
- लिंक कॉपी होने के बाद, savefrom.net और social plugin वेबसाइट पर जाएं
- और अपनी कॉपी की गई लिंक को पेस्ट करे
- इसके बाद वीडियो क्वालिटी चुने।
- और वीडियो को डाउनलोड करे।
कुछ पॉपुलर वेबसाइट की बात करे तो, savefrom.net और social plugin वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस अन्य वेबसाइट की तुलना से बेहतर है। आपको बता दे, सभी website से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका एक जैसा ही है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, यह थे कुछ आसान तरीके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने (Dowload Youtube Videos) के। अब आप बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा वीडियो का आनंद ले सकते हैं।
अगर यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ हो, तो इसे शेयर करें और अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
- वीवो का चमचमाता Vivo Y200e 5G फ़ोन हो गया लॉच, 20000 से कम में मिल रहा ये स्टाइलिश फ़ोन
- HONOR Magic6 Pro 5G: चाय कम पानी है इस फ़ोन के सामने iPhone और Samsung, 180MP कैमरा और 66W वायरलेस चार्जिंग के साथ
मेरा नाम सिद्धार्थ है और मैं गिजमोवाला पर कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। स्मार्टफोन्स में मेरी खास दिलचस्पी है, इसलिए मैं आपके लिए स्मार्टफोन से जुड़ी हर जानकारी सरल और साफ़ तरीके से आर्टिकल के रूप में लाता हूँ।