पिछले महीने, Vivo ने अपने धांसू फ़ोन IQOO Z9s Pro 5G को भारत में लांच किया है । अगर आप एक 5g फ़ोन की तलाश में जिसमे ताबड़ तोड़ फीचर्स हो। तो यह फ़ोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस फ़ोन में Snapdragon का लेटेस्ट प्रोसेसर, 3D Amoled Curved Display और DSLR जैसा कैमरा वाले धमाकेदार फीचर्स दिए है । निचे विस्तार से इस फ़ोन के IQOO Z9s Pro specification और IQOO Z9s Pro Price in India के बारे में बताया गया है।
IQOO Z9s Pro 5G Launch Date in India | 21, August 2024 |
IQOO Z9s Pro Display
वीवो के इस शानदार फ़ोन में 6.77-inch की 3D Curved AMOLED Display है। जिसका 120Hz का refresh रेट है। और 2392×1080 का resolution मिलता है। इसके साथ 4500nits तक की peak brightness और IP54 रेटिंग मिलती है।और इस फ़ोन में In-display fingerprint sensor है।
Processor
IQOO Z9s Pro में Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। और साथ ही में 3000 mm² VC Liquid Cooling System भी दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे ,इस प्रोसेसर का Antutu Score 820,000 है। और यह android 14 चलता है। जो की Funtouch OS 14 पर आधारित है।
Ram and Internal Storage
Ram और इसकी Internal Memory की बात करे तो यह फ़ोन 3 अलग अलग वैरिएंट में मौजूद है जिसमे 8gb+128gb, 8gb+256 gb और 12gb+256 gb शामिल है। जो की Luxe Marble और Flamboyant Orange के Color Option में आता है।
IQOO Z9s Pro Camera
इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। जिसमे 50MP OIS का main camera है, और उसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। जो किसी DSLR कैमरा से काम नहीं है। सेल्फी के लिए ,इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। जिससे आसानी से हाई क्वालिटी फोटोज और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Battery
इस फोन की बैटरी की बात करें तो Vivo ने इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है। साथ ही, इसमें 80W का Type-C USB के साथ फास्ट चार्जर मिलता है, जो फोन को 30 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है।
IQOO Z9s Pro Price in India
IQOO Z9s Pro की कीमत की बात करें तो इसके फीचर्स के मुकाबले यह काफी कम है। इसके 8GB + 128GB वैरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये है, 8GB + 256GB का प्राइस 26,999 रुपये है, और 12GB + 256GB का प्राइस 28,999 रुपये है। लेकिन अगर आप इसे ऑफर में लेंगे तो आपको 2000 तक का डिस्काउंट मिल जायेगा
अगर आप को खरीदना चाहते है तो आप वीवो की आधिकारिक Website से जाके इसे खरीद सकते है।
अस्वीकरण: इस पृष्ठ पर उपयोग की गई छवियों के बारे में हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि वे 100% सही या सटीक हैं।
मेरा नाम सिद्धार्थ है और मैं गिजमोवाला पर कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। स्मार्टफोन्स में मेरी खास दिलचस्पी है, इसलिए मैं आपके लिए स्मार्टफोन से जुड़ी हर जानकारी सरल और साफ़ तरीके से आर्टिकल के रूप में लाता हूँ।