Nubia Red Magic 10 Pro: आधे से ज्यादा लोगो को मोबाइल में गेमिंग करना पसंद होता है। और यदि आप भी इनमे से एक है और तगड़े गेमिंग फ़ोन (Best Gaming Phone) की तलाश में है तो आपको बता दे नूबिया कंपनी अपने नए फ़ोन, Nubia Red Magic 10 Pro को अगले हफ्ते यानि 13 नवंबर को चीन में लांच करने जा रही है।
और दोस्तों ये फ़ोन आपके गेमिंग के लिए वरदान साबित हो सकता है। क्युकी इस फ़ोन में आपको 7150mah बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है। साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, फ़ोन को भारत में लांच में भी लांच किया जा सकता है। तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जाने
Display and Camera
Nubia Red Magic 10 Pro के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 7इंच की बड़ी अल्ट्रा थिन बेज़ेल डिस्प्ले दिया जायेगा। जो 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ और HD+ रेसोलुशन के साथ पेश किया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए, इसमें ट्रिप्पल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा। जिसमे 200MP का मैन कैमरा दिया जायेगा और साथ ही 50MP के दो अन्य कैमरा दिए जायेगा। साथ ही, इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जायेगा।
Processor and Battery
पर्फोर्मस और गेमिंग के लिए, फोन में सबसे तगड़ा और नई प्रोसेसर दिया जायेगा जो की Qualcomm Snapdragon 8 Elite है। जिससे की फ़ोन बिलकुल भी LAG नहीं करेगा और साथ ही बेस्ट परफॉरमेंस भी देगा। इसके अलावा फोन में, 7000mah की बड़ी बैटरी और 120w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा।
दुनिया का पहला 3 डिस्प्ले वाला फोन, जानें Huawei Mate XT Ultimate की कीमत और धांसू फीचर्स
Gaming Features
फ़ोन के गेमिंग को और भी बढ़िया बनाने के लिए, फ़ोन में एडवांस कूलिंग सिस्टम दिया जायेगा और साथ ही इनबिल्ट कंट्रोलर बटन भी जाएंगे।
Nubia Red Magic 10 Pro Expected Price
रिपोर्ट के मुताबिक , Nubia Red Magic 10 Pro की संभावित कीमत Rs.56000 हो सकती है
अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है।
मेरा नाम सिद्धार्थ है और मैं गिजमोवाला पर कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। स्मार्टफोन्स में मेरी खास दिलचस्पी है, इसलिए मैं आपके लिए स्मार्टफोन से जुड़ी हर जानकारी सरल और साफ़ तरीके से आर्टिकल के रूप में लाता हूँ।